Modi Govt ने माइनॉरिटी के लिए छह सालों की पहल और अचीवमेंट पर इन्फोग्राफिक्स किया जारी
मोदी सरकार की माइनॉरिटी के वेलफेयर के लिए शुरू किए गए सभी मंसूबो की डीटेल्स
नई दिल्ली । मोदी सरकार की माइनॉरिटी मिनिस्ट्री ने पिछले छह सालों में मिनिस्ट्री बजरिए उठाए गए कदमों और पहल, अचीवमेंट को उजागर करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी में पांच इन्फोग्राफिक्स का एक सेट जारी किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आयडिल तौर से माकूल, इन्हें देश में माइनॉरिटी के वेलफेयर के लिए शुरू किए गए सभी मंसूबो को शामिल करते हुए पांच मुनासिब टोपिक के तहत पेश किया गया है ।
यह है~
कौशल विकास, रोजगार और रोजगार के अवसर
"सम्मान के साथ सशक्तिकरण"- रोजगारपरक कौशल विकास योजनाओं के माध्यम से पिछले 6 वर्षों में 10 लाख से ज्यादा अल्पसंख्यकों को रोजगारपरक कौशल विकास, रोजगार और रोजगार के मौके उपलब्ध कराये गए हैं। इनमें 50 % से अधिक लड़कियां शामिल हैं।
"Development with Dignity"- More than 10 lakh youths have been provided skill development training, employment & employment opportunities during last about 6 years through employment oriented skill development schemes. More than 50 per cent beneficiaries are girls.
हुनर हाट
"लोकल से ग्लोबल"- देश भर के विभिन्न स्थानों में आयोजित किये जा रहे हुनरहाट, हुनर के उस्ताद दस्तकारों, शिल्पकारों, कारीगरों, खानसामों को मौका-मार्किट मुहैया कराने का प्रामाणिक प्लेटफार्म साबित हुए हैं।
"Local to Global"- HunarHaat, being organised by Ministry of Minority Affairs at various places of the country, have proved to be a credible platform to provide market and opportunities to master artisans, craftsmen and culinary experts.
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके)
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) के तहत देश भर के पिछड़े-कमजोर क्षेत्रों में आर्थिक-शैक्षिक-सामाजिक एवं रोजगारपरक गतिविधियों के लिए बड़ी संख्या में इंफ़्रास्ट्रक्चर का निर्माण हुआ।
Socio-economic-educational and employment oriented infrastructure across the country has been developed in backward areas under Pradhanmantri Jan Vikas Karykram (PMJVK).
शैक्षणिक सशक्तिकरण
"शैक्षिक सशक्तिकरण"- पिछले लगभग 6 वर्षों में 3 करोड़ 80 लाख से ज्यादा 6 अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों- जैन, पारसी, बौद्ध, ईसाई, सिक्ख एवं मुस्लिम समुदाय- के छात्र-छात्राओं को विभिन्न स्कॉलरशिप्स दी गई हैं।
"Educational Empowerment"- More than 3 crore 80 lakh students from 6 notified Minority communities – Parsi, Jain, Buddhist, Sikh, Christian and Muslim- have been given various scholarships during last 6 years.
वक्फ सम्पत्तियों का उपयोग
वक्फ सम्पत्तियों के डिजिटाइजेशन और जियो टैगिंग/जीपीएस मैपिंग के साथ वक्फ सम्पत्तियों पर शैक्षणिक-सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों, स्वास्थ्य सेवाओं हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए शत प्रतिशत केंद्र सरकार की फंडिंग।
Geo tagging and digitisation of Waqf properties and 100 % Central funding to develop infrastructure educational-socio-economic activities and health services on waqf land.