ग्लेशियर हादसाः पूरा देश उत्तराखंड के साथः मोदी

ग्लेशियर हादसे पर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ है। वे पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं

Update: 2021-02-07 13:10 GMT

नई दिल्ली। ग्लेशियर हादसे पर नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा देश उत्तराखंड के साथ है। वे पल-पल की रिपोर्ट ले रहे हैं। आपदा में फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। पूरा देश उत्तराखंड के लिए प्रार्थना कर रहा है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पश्चिम बंगाल में जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड में ग्लेशियर फटने से आई प्राकृतिक आपदा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में पूरा बंगाल उत्तराखंड के साथ है। बंगाल ही नहीं, पूरा देश उत्तराखंड के साथ है। देश उत्तराखंड के लिए प्रार्थना कर रहा है। इस हादसे के संबंध में उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से बातचीत की है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और एनडीआरएफ के अफसरों के भी वे लगातार संपर्क में है। उत्तराखंड आपदा का सामना कर रहा है। ग्लेशियर टूटने से नदी का जल स्तर बढ़ गया है।

टीमें प्रभावित स्थान पर पहुंच गईं हैं और राहत व बचाव कार्य जारी है। फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। गौरतलब है कि वर्ष 2013 में भी केदारनाथ में भीषण त्रासदी हुई थी। इस त्रासदी में बहुत से लोग मारे गये थे।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग

Tags:    

Similar News