बीजेपी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश से राज्यसभा का उम्मीदवार किया घोषित
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
नई दिल्ली । पूर्व कांग्रेसी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
आज दिल्ली के भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी का दामन थामा और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के कारण भी बताए ।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस अब पहले की तरह की पार्टी नहीं रही है, कांग्रेस में रहकर जनसेवा नहीं हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी का दामन थामते ही ज्योतिरादित्य सिंधिया मध्य प्रदेश से राज्यसभा प्रत्याशी बनाए गया है।
भाजपा ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।