21 जून योग दिवस - घर में योग, मोदी मन्त्र

कोरोना आपदा के चलते विशेष आयोजन नहीं किये जा रहे हैं। 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन भी प्रभावित हो रहा है।

Update: 2020-06-20 02:42 GMT

नई दिल्ली कोरोना आपदा के चलते प्रतिवर्ष किए जा रहे विशेष आयोजन नहीं किये जा रहे हैं। 21 जून को विश्व योग दिवस का आयोजन भी प्रभावित हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के चलते भले ही हम कहीं आ-जा न पा रहे हों लेकिन इससे योग के प्रति उत्साह में कमी नहीं आनी चाहिए। कोरोना के समय में लोग नए विचारों के साथ सामने आ रहे हैं कि योग किस प्रकार किया जाए। उन्होंने अपील की है कि लोग घरों में रहकर परिवार के साथ योग करें और शारीरिक ( सामाजिक) दूरी का पालन करें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 6वें योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें इस बात की विशेष खुशी है कि विगत वर्षों में योग खासा लोकप्रिय हुआ है। खासकर युवाओं के बीच। प्रधानमंत्री ने कहा, इस वर्ष हम योग दिवस असाधारण परिस्थितियों में मना रहे है। आमतौर पर योग दिवस वाले दिन बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं जिसमें लोग बड़ी संख्या में हिस्सा लेते हैं। लेकिन इस साल योग दिवस घरों के भीतर ही मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम घर पर योग औैर परिवार के साथ योग है। ध्यान रहे 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। योग को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने में भारत की महती भूमिका रही है । वर्ष 2015 में 21 जून को पहली बार विश्व योग दिवस मनाया गया था।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2104 में संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र के देशों ने भारत के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया था। तभी से ही योग दिवस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता रहा है। समूचे विश्व में इस अवसर पर कई बड़े आयोजन किये जाते हैं। जब वर्ष 2015 में 21 जून को पहली बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था तो देश- दुनिया में अनेक बड़ी हस्तियों और जन सामान्य ने भाग लिया था। हर साल योग दिवस भारत में धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते योग दिवस पर बड़े आयोजन किया जाना सम्भव नहीं है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज दुनिया बहुत बड़ी महामारी से लड़ रही है, ऐसे में योग बहुमुखी चुनौतियों के लिए बहुमुखी समाधान उपलब्ध कराता है। योग इम्युनिटी सिस्टम को जानने में मदद करता है और बताता है कि आप इसे किस प्रकार बेहतर कर सकते हैं। योग की मदद से शारीरिक, मानसिक चुनौतियों का सामना किया जा सकता है. योग से सीखा जा सकता है कि मुश्किल वक्त में कैसे जिया जाए। योग हर किसी को कुछ न कुछ देता है। यह तेज दिमाग और मजबूत शरीर बनाने में मदद करता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के बाद के समय मे योग और भी लोकप्रिय हो जाएगा । मौजूदा समय एक दूसरे से दूरी रखने का है परन्तु योग लोगों को एकसाथ लाने में मदद करता है। योग दूरी मिटाने का काम करता है। शरीर और मस्तिष्क के बीच की दूरी योग से मिटती है। जिस तरह का जीवन हम जी रहे हैं और जैसा जीना चाहते हैं कि उसके बीच भी दूरी मिटाने का काम योग करता है। हमारी उम्मीदों और सच्चाई के बीच दूरी मिटाने का कार्य भी योग करता है। नियमित तौर पर योग करने से भावनात्मक तौर पर व्यक्ति मजबूत बनता है। इसकी मदद से हम जरूरतमंदों की सहायता भी कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश में शारीरिक दूरी के मानकों के साथ मनेगा योग दिवस मनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री की अपील को दृष्टिगत रखते हुए घर पर योग की थीम के साथ उत्तर प्रदेश में योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता आयोजित किए जाने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि प्रतिभागियों को अपने वीडियो निर्धारित माध्यमों से साझा करने होंगे। 21 जून के प्रस्तावित आयोजन की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश और भारत सरकार के सामान्य योग प्रोटोकॉल अर्थात शिष्टाचार का पालन करते हुए आयोजन किया जाए।

ज्ञात हो कोरोना संक्रमण के चलते इस वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस सभी शहरों में आयोजित किया जाएगा। सरकार ने सभी नगरीय निकायों को शारीरिक दूरी सहित कोरोना संक्रमण से बचाव के सभी उपाय अपनाते हुए योग दिवस मनाने के निर्देश दिए हैं। योग दिवस में समाज के सभी वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित कराने के लिए भी कहा गया है। हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस बार यह दिवस कोरोना संक्रमण के बीच मनेगा। इसलिए सरकार ने विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

ध्यान रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने सरकारी आवास पर छठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योग दिवस पर प्रस्तावित प्रतियोगिता योग दिवस चैलेंज का आयोजन और विजेताओं का चयन पूरी तरह पारदर्शी मानदंडों के आधार पर। किया जाना चाहिए। बैठक में आयुष विभाग द्वारा एक प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें बताया गया कि भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6.30 बजे से दूरदर्शन पर योग दिवस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा। भारत सरकार द्वारा छठवें योग दिवस पर वीडियो ब्लॉगिंग प्रतियोगिता मेरा जीवन मेरा योग आयोजित की जा रही है। उत्तर प्रदेश में योग दिवस चैलेंज प्रतियोगिता हो रही है। प्रतियोगिता का आयोजन राज्य व जिला स्तर पर किया जाएगा। इसमें प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस अवसर पर आयुष कवच एप और उत्तर प्रदेश राज्य आयुष सोसाइटी के फेसबुक पेज पर लाइव योग सेशन, योग लेक्चर सीरीज, इम्युनिटी एवं योग वेबिनार और योग-डे लाइव सेशन आदि गतिविधियों का भी आयोजन भी किया जाएगा।

मानवेन्द्र नाथ पंकज (हिफी)

  

Tags:    

Similar News