महंगाई कम करने के उपाय कर रही है केन्द्र सरकार: चौधरी
पंकज चैधरी ने कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के साथ केन्द्र सरकार महंगाई को काबू करने के प्रभावी उपाय कर रही है
बस्ती। केन्द्रीय वित्त राज्य मन्त्री पंकज चैधरी ने मंगलवार को कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 से निपटने के साथ केन्द्र सरकार महंगाई को काबू करने के प्रभावी उपाय कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर पहुंचे पंकज चौधरी ने यहां पत्रकारो से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार महंगाई, खासकर खाद्य पदार्थों की कीमतों को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी उपाय कर रही है। कोविड-19 के दौरान अप्रैल और नवम्बर 2020 के बीच राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के लगभग 19 करोड़ लाभार्थी परिवारों को प्रति माह एक किलोग्राम प्रति परिवार की दर से मुफ्त में आपूर्ति करने के लिए 'बफर' से दालों का उपयोग प्रभावी ढंग से किया गया। खाद्य तेल की कीमतों को कम करने के लिए, कच्चे पाम तेल (सीपीओ) पर शुल्क में कटौती की गई है और सीपीओ पर प्रभावी कर दर को 35.75 प्रतिशत से घटाकर 30.25 प्रतिशत कर दिया है।
उन्होने कहा कि स्विस बैंक मे भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद किसी भी भारतीय द्वारा पैसा नही जमा किया गया है। पेट्रोल डीजल के दामों में उछाल को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।
पंकज चौधरी ने कहा कि जन आर्शीवाद यात्रा प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर शुरू किया गया है नये मन्त्री बनने के बाद जनता से आशीर्वाद लेने के लिए जनआशीर्वाद यात्रा निकाला गया है। इस यात्रा को लेकर हम लोग केन्द्र तथा प्रदेश सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचायेगे और जनता से आशीर्वाद लेगे,केन्द्र तथा प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास तथा सबका विश्वास के आधार पर सामाज के सभी वर्गो के लिए कार्य कर रही है। जनता के आर्शीवाद के बिना कुछ नही होता, इस लिए हम लोग जनता का आशीर्वाद लेने आये है।
एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होने कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत गांवो मे विकास कार्य कराया जा रहा है। पंजीकृत श्रमिको को उन्ही के गांवो मे रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है इसमे अनियमितिता मिलने पर कार्यवाही किया जा रहा है।
वार्ता