केंद्र किसानों के मुद्दों का समाधान अविलंब करे- संधवां
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए समय पर कदम उठाना चाहिए।
चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां ने सोमवार को केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह किसानों की जायज मांगों पर आंखें मूंद कर उनकी शिकायतों का समाधान करने के बजाय उन्हें सड़कों पर खराब होने लिए छोड़ रही है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से किसानों के साथ बातचीत का रास्ता खोलने का आग्रह करते हुए संधवां ने जोर देकर कहा कि केंद्र को निर्णायक कार्रवाई करनी चाहिए और बिना किसी देरी के किसानों के मुद्दों का समाधान करना चाहिए। उन्होंने अफसोस जताया कि पंजाब के किसान सड़कों पर परेशान हो रहे है, जबकि केंद्र सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। उन्होंने तुलना करते हुए बताया कि यूरोप और अन्य देशों के किसान अपने मुद्दों को सीधे संसद तक ले जाने में सक्षम है, जबकि भारतीय किसानों को वैध मांग उठाने पर किनारे कर दिया जाता है।
उन्होंने केंद्र को याद दिलाया कि देश के किसान न केवल लाखों लोगों के लिए भोजन पैदा करते है बल्कि विभिन्न प्रकार की फसलें उगाकर भारत के व्यापार, उद्योग और अर्थव्यवस्था की रीढ़ के तौर पर भी काम करते हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की मांगों पर ध्यान देने और उन्हें खुले मन, विवेक और करुणा के साथ संबोधित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा,“अब समय आ गया है कि किसानों को उनका बनता हक दिया जाए।” उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को इन महत्वपूर्ण मुद्दों के समाधान के लिए समय पर कदम उठाना चाहिए।