डिप्टी सीएम के दफ्तर पर सीबीआई की रेड- बोले मनीष स्वागत है
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है।;
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के दफ्तर पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी सीबीआई द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस रेड की जानकारी देते हुए डिप्टी सीएम ने सीबीआई की छापामार कार्यवाही का स्वागत किया है।
शनिवार को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखी पोस्ट में कहा है कि आज फिर सीबीआई मेरे दफ्तर पहुंची है। जांच करने आए अफसरों का स्वागत है। इन्होंने मेरे घर पर रेड कराई। दफ्तर में छापा मारा। लॉकर तोडा। मेरे गांव तक में छानबीन करा ली, लेकिन मेरे खिलाफ अभी तक भाजपा को कुछ नहीं मिला है और ना ही मिलेगा। क्योंकि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है। इमानदारी से दिल्ली के बच्चों की शिक्षा के लिए काम किया है। उधर सीबीआई की तरफ से डिप्टी सीएम के दफ्तर पर की जा रही छापामार कार्यवाही की बाबत कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।