मुझे डरा नहीं सकते- मैं पूछता रहूंगा कि मोदी अडाणी का क्या रिश्ता है
मैं लगातार इस बात को पूछता रहूंगा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच क्या रिश्ता है।;
नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले को लेकर दायर किए गए मानहानि केस मेंअदालत द्वारा दी गई 2 साल की सजा के बाद अपनी लोकसभा सदस्यता गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि मुझे संसद की सदस्यता से हटाकर डराया नहीं जा सकता है। मैं लगातार इस बात को पूछता रहूंगा कि आखिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच क्या रिश्ता है।
शनिवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेसवार्ता में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए शुक्रवार को ही अपनी सांसदी गंवाने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत में इस समय लोकतंत्र के ऊपर आक्रमण हो रहा है। भाजपा चाहती है कि मैं राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर सवाल पूछना बंद करूं।
अगर इनको ऐसा लगता है कि मेरी सदस्यता रद्द करके और मुझे डरा धमकाकर तथा जेल भेजकर मेरी आवाज को बंद किया जा सकता है तो मैं इससे डरने वाला नहीं हूं। मुझे डिसक्वालीफाई करके डराया नहीं जा सकता है। मैं लगातार इस बात को पूछता रहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उद्योगपति गौतम अडाणी के बीच क्या रिश्ता है।