महाकाल की सवारी पर कुल्ला एवं थूकने वालों के घर गरज रहा बुलडोजर

महाकाल की सवारी में भक्तों पर मुंह से कुल्ला करने एवं उनके ऊपर थूकने वाले आरोपियों के घर सरकार का बुलडोजर पहुंच गया है।

Update: 2023-07-19 07:45 GMT

उज्जैन। बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हुए भक्तों पर मुंह में पानी भरकर कुल्ला करने एवं उनके ऊपर थूकने वाले आरोपियों के घर सरकार का बुलडोजर पहुंच गया है। शिवराज सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर कार्यवाही को अंजाम दिया है।

बुधवार को महाकाल की सवारी में शामिल हुए भक्तों पर कुल्ला करने एवं उनके ऊपर थूकने वाले आरोपियों के घर शिवराज सरकार का बुलडोजर पहुंच गया है। आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने से पहले बाकायदा ढोल बजाकर इलाके में मुनादी कराई गई। नगर निगम की टीम ने भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में थूक एवं कुल्ला कांड के आरोपियों के घरों पर बुलडोजर की कार्यवाही की है। टंकी चौराहे पर स्थित आरोपी अदनान के घर से महाकाल की सवारी के दौरान भक्तों के ऊपर कुल्ला करते हुए थूका गया था।


घटना में अदनान का सगा भाई और एक अन्य किशोर भी शामिल था, जिन्हें मामला उजागर होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था। आज हुए बुलडोजर एक्शन से पहले पूरे इलाके को पुलिस की छावनी के रूप में तब्दील किया गया था। ढोल द्वारा कराई गई मुनादी के बाद इलाके में बुलडोजर अपनी गर्जना करने लगे। उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर में सोमवार को बाबा महाकाल की दूसरी सवारी निकाली गई थी। इस दौरान कुछ मुस्लिम युवकों ने एक मकान की बालकनी में खड़े होकर नीचे से गुजर रहे महाकाल के भक्तों पर कुल्ला करते हुए थूका था। जुलूस में शामिल हुए कुछ लोगों ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था। मामला उजागर होने के बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने खाराकुआं पुलिस थाने के बाहर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई थी।Full View

Tags:    

Similar News