BSP सांसद को मिला कोर्ट का सुप्रीम सहारा- सजा पर लगी फिलहाल रोक
कोर्ट में बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर सुप्रीम रोक लगा दी है।
नई दिल्ली। कोर्ट में बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा पर सुप्रीम रोक लगा दी है। इसके चलते अयोग्य ठहराए गए बसपा सांसद की बहाली का रास्ता ओपन हो गया है। अदालत के मुताबिक अफजाल अंसारी वोट नहीं डाल सकेंगे और सांसद के तौर पर मिलने वाले भत्ते भी नहीं ले सकेंगे।
बृहस्पतिवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा बहुजन समाज पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा को लेकर राहत दे दी है। अदालत ने फिलहाल अफजाल अंसारी को मिली 4 साल की सजा पर सुप्रीम रोक लगा दी है। अदालत ने अफजाल अंसारी को सदन की कार्यवाही में हिस्सा लेने की परमिशन देते हुए उन्हें किसी मामले पर वोट डालने से वंचित रखा है और अफजाल अंसारी संसद के तौर पर मिलने वाले भत्ते को लेकर भी हकदार नहीं होंगे। अफजाल अंसारी को गैंगस्टर के मामले में पिछले दिनों 4 साल की सजा अदालत द्वारा सुनाई गई थी, जिसके चलते इसी साल की 1 मई को अफजाल अंसारी की लोकसभा की सदस्यता भी खत्म हो गई थी।