बृजभूषण की दबंगता जारी- साक्षी मलिक ने पीएम से मांगी हेल्प
साक्षी मलिक ने रेसलिंग का भविष्य बचाने के लिए प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
नई दिल्ली। रेसलर साक्षी मलिक ने वीडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद मांगते हुए दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े लोगों द्वारा उन्हें धमकियां दी जा रही है। साक्षी मलिक ने रेसलिंग का भविष्य बचाने के लिए प्रधानमंत्री से मदद की गुहार लगाई है।
भारतीय रेसलर साक्षी मलिक ने बुधवार की देर श्याम वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि पिछले कुछ दिनों से भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह से जुड़े लोगों द्वारा उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही है साक्षी मलिक ने कहा है की मिल रही धमकियों में कहा जा रहा है कि आप नॉर्दर्न रेलवे में बच्चों की भर्तियां देखते हो इसलिए अब आप पर हमारे द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जाएंगे रेसलर साक्षी मलिक ने प्रधानमंत्री से गुहार लगाते हुए कहा है की रेस लिंग का भविष्य बचाने के लिए वह आगे आए क्योंकि मुझे धमकियों से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन मेरा आपसे आग्रह है कि आप हमारी कुश्ती को बचाने के लिए आगे आए।
साक्षी मलिक ने कहा है कि पिछले साल जब रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव हुए थे तो अगले ही दिन बृजभूषण शरण सिंह की दादागिरी और दबदबे को पूरे देश के साथ आपने भी देखा था जिससे दुखी हो दुखी एवं परेशान होकर मुझे कुश्ती को त्यागना पड़ा था इसके बाद सरकार ने फेडरेशन को सस्पेंड कर दिया था लेकिन फेडरेशन ने फिर से काम करना शुरू कर दिया।