पुल की रेलिंग तोड़ उफनती नर्मदा में समाई बस- कोई नहीं बचा जिंदा
रोडवेज की बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी से लबालब होकर उफन रही नर्मदा नदी के भीतर जा समाई।
भोपाल। यात्रियों को लेकर जा रही महाराष्ट्र रोडवेज की बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पानी से लबालब होकर उफन रही नर्मदा नदी के भीतर जा समाई। बस में 40 यात्री सवार होना बताए जा रहे हैं। अभी तक 13 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। बाकी लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान जारी है। उधर राज्य के गृह मंत्री ने बस के भीतर 14 से 15 लोगों के सवार होने का दावा करते हुए कहा है कि किसी भी यात्री को बचाया नहीं जा सका है।
सोमवार की सवेरे महाराष्ट्र रोडवेज की बस मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे पानी से लबालब होकर उफन रही नर्मदा नदी के भीतर जा समाई। बस के नदी में समाने का यह हादसा तकरीबन सवा दस बजे उस समय हुआ, जब एक वाहन को ओवरटेक करते समय बेकाबू हुई बस नदी के भीतर जा गिरी। महाराष्ट्र रोडवेज की यह बस मध्यप्रदेश के इंदौर से चलकर महाराष्ट्र के अमलनेर जा रही थी।
अभी तक 13 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं। बस में 40 यात्री सवार होना बताए जा रहे हैं जबकि हादसे के तकरीबन 2 घंटे बाद राज्य के गृह मंत्री ने बस में 14 से 15 लोगों के सवार होने की बात कही है। मारे गए 13 लोगों में 8 पुरुष 4 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। मृतकों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।
नदी में बस के समाने के बाद राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के दो बयान आए हैं। पहले बयान में गृहमंत्री ने बस में सवार 15 यात्रियों को नदी के भीतर से जिंदा बाहर निकालने का दावा किया है। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद एंबुलेंस के ड्राइवर ने बताया है कि नदी के भीतर गिरी बस में सवार कोई भी यात्री जिंदा नहीं मिला है।
हादसे के तकरीबन 2 घंटे के बाद एक बार फिर से गृहमंत्री ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि बस में 14 से 15 लोग सवार थे जिनमें से किसी को भी बचाया नहीं जा सका है।