तस्वीर में नहीं दिखे दोनों डिप्टी CM- अखिलेश ने हमला बोलकर उठाये सवाल
सदन-विधायकों की खींची गई तस्वीर को लेकर अखिलेश यादव ने कई सवाल किये हैं।;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के प्रमुख एवं यूपी के पूर्व चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है। सदन-विधायकों की खींची गई तस्वीर को लेकर अखिलेश यादव ने कई सवाल किये हैं।
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि दोनों उपमुख्यमंत्रियों के बिना खींची गई सदन-विधायकों की तस्वीर अधूरी है। हमारी माँग है कि सरकार की तरफ़ से उनकी अनुपस्थिति का ये स्पष्टीकरण आए कि क्या वो लोग आए नहीं या बुलाए नहीं गये? क्या उपमुख्यमंत्रियों के पद का कोई महत्व है या नहीं? क्या उनकी गिनती होती भी है या नहीं?