प्रधानमंत्री मोदी पर लिखी गई उर्दू में किताब - सहायक लेखक बिहार के

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन शैली, व्यवहार तथा कुशल नेतृत्व क्षमता पर अब उर्दू में लिखी गई किताब लोग पढ़ेंगे

Update: 2021-07-10 06:39 GMT

पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीवन शैली, व्यवहार तथा कुशल नेतृत्व क्षमता पर अब उर्दू में लिखी गई किताब लोग पढ़ेंगे।

विशेष बात यह है कि इस किताब के सहायक लेखक देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जन्म जिला तत्कालीन सारण के छोटका तेलपा के रहने वाले हाफिज साहेबरजा खान छपरावी हैं जबकि लेखक महाराष्ट्र उर्दू साहित्य अकादमी के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अहमद राणा है। इस किताब के संबंध में डॉ. राणा के साथ रजा खान पिछले दिनों प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह से मुलाकात की थी।

किताब में डॉ. सिंह के विचारों को भी प्रकाशित किया जाएगा। किताब में प्रधानमंत्री मोदी पर अपने विचारों को रखने वालों में प्रख्यात विद्वान, धर्म गुरुओं, फिल्म अभिनेताओं तथा देश के बड़े-बड़े उद्योगपति शामिल हैं। छपरावी ने बताया कि किताब का विमोचन शीघ्र ही प्रधानमंत्री करेगें।

वार्ता

Tags:    

Similar News