BJP का घोषणा पत्र जारी- महिलाओं से बड़े वादे- बढ़ेगी किसान सम्मान निधि
बीजेपी की सरकार बनने पर सातवां वेतन आयोग लागू करते हुए राज्य कर्मचारियों की तनख्वाह सही वक्त पर देना सुनिश्चित करेंगे।
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में हो रहे विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में दोबारा से बीजेपी की सरकार बनने पर सातवां वेतन आयोग लागू करते हुए राज्य कर्मचारियों की तनख्वाह सही वक्त पर देना सुनिश्चित करेंगे।
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेघालय में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है। जिसमें महिलाओं के लिए कई योजनाओं का ऐलान करते हुए जेपी नड्डा ने कहा है कि राज्य में बेटी के पैदा होने पर सरकार की ओर से परिवार को 50000 रुपए का बांड दिया जाएगा।
लड़कियों की किंडरगार्टन से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक की पढ़ाई का बीड़ा सरकार उठाएगी। इसके अलावा विधवा महिलाओं एवं सिंगल्स माताओं के लिए 24000 रुपए सालाना की मदद की योजना सरकार शुरू करेगी, जिससे वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके। बीजेपी के अध्यक्ष ने किसानों एवं अन्य परिवारों के लिए भी कई बड़े ऐलान करते हुए कहा है कि पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत किसानों को मिलने वाली राशि में 2000 रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी। इसके अलावा उज्जवला योजना के अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को दो एलपीजी सिलेंडर भी दिए जाएंगे।