मंत्री पद छोड़ने की बात से मुकरे बीजेपी सांसद- खबरों को किया खारिज

नरेंद्र मोदी की अगवाई में हम केरल के विकास और वहां की समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

Update: 2024-06-10 12:21 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री बने भाजपा सांसद अपना मंत्री पद छोड़ने की बात से मुकर गए हैं। केरल की त्रिशूर लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद बने राज्य मंत्री ने उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें दावा किया गया है कि वह केंद्र सरकार में मिला राज्य मंत्री का पद छोड़ सकते हैं।

केंद्र में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के सदस्यों को रविवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई थी।

सोमवार को बीते दिन राज्य मंत्री पद की शपथ ग्रहण करने वाले केरल की त्रिशूल लोकसभा सीट के बीजेपी सांसद सुरेश गोपी ने कहा है कि कुछ मीडिया प्लेटफॉर्म पर गलत खबर चलाई जा रही है कि मैं मोदी सरकार की मंत्री परिषद से इस्तीफा देने जा रहा हूं, यह खबर पूरी तरह से गलत है। राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में हम केरल के विकास और वहां की समृद्धि के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने यह बात अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर कही है। उल्लेखनीय है कि राज्य मंत्री बने सुरेश गोपी की बाबत यह भी कहा जा रहा था कि वह नई केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री अथवा फिर काम से कम स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री पद की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन बीजेपी सांसद सुरेश गोपी खुद को नरेंद्र मोदी सरकार पार्ट 3 में राज्य मंत्री बनाए जाने से नाराज हैं।

Tags:    

Similar News