नेताओं की गारंटी पर लड़ा जा रहा चुनाव- मोदी व केजरीवाल बने ब्रांड
लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के पोस्टरों और नेताओं के भाषणों से यह गायब हो गया था।;
नई दिल्ली। राजधानी में हो रहा विधानसभा का चुनाव नेताओं की गारंटी पर लड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लिए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आम आदमी पार्टी के लिए संयोजक अरविंद केजरीवाल ब्रांडेड गारंटी बने हैं।
राजधानी दिल्ली में हो रहे चुनाव का प्रचार बीते दिन खत्म हो चुका है और वोटिंग की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। राज्य में इलेक्शन लड़ रही आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी एक दूसरे को पछाडने के लिए मुफ्त की रेवड़ियों की बरसात करने में लगे हुए हैं।
भारतीय जनता पार्टी के पोस्टरों में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी की एक बार फिर से वापसी हुई है, वहीं आम आदमी पार्टी के पोस्टरों एवं बैनरों में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल एक बड़ा चेहरा बने हुए हैं।
दिल्ली चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पोस्टरों और विज्ञापनों में ‘मोदी की गारंटी’ फिर से दिखाई दे रही है। जबकि 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी के पोस्टरों और नेताओं के भाषणों से यह गायब हो गया था।
उस चुनाव में भाजपा की सीटें ‘400 पार’ के लक्ष्य से काफी कम थीं। नारे की वापसी भाजपा के दिल्ली चुनाव जीतने के प्रयासों में आत्मविश्वास को दर्शाती है, जिसमें पार्टी ‘ब्रांड मोदी’ को ‘ब्रांड केजरीवाल’ के खिलाफ खड़ा कर रही है।