कैबिनेट का बड़ा फैसला- अहमदनगर अब होगा अहिल्या नगर
कैबिनेट द्वारा 8 रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश कालीन नाम बदलने पर भी अपनी मोहर लगाई गई है।
मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की कैबिनेट की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अहमद नगर के नाम को गए गुजरे जमाने की बात करते हुए इस शहर का नाम बदलकर अब अहिल्या नगर रखा गया है। कैबिनेट द्वारा 8 रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिश कालीन नाम बदलने पर भी अपनी मोहर लगाई गई है।
बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सरकार की ओर से लिए गए एक बड़े फैसले के अंतर्गत अहमद नगर का नाम बदलने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। अहमद नगर को बदलकर अब अहिल्या नगर कर दिया गया है। इसके साथ ही कैबिनेट द्वारा भायंदर एवं विरार के बीच समुद्री लिंक बनाने को भी अपनी मंजूरी दे दी गई है। महाराष्ट्र कैबिनेट ने जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में महाराष्ट्र भवन बनाने के लिए भी 2.5 एकड़ जमीन खरीदने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है।
इसके अलावा सरकार की ओर से ब्रिटिश कालीन रेलवे स्टेशनों के नामों को भी बदल दिया गया है। कैबिनेट की ओर से लिए गए फैसले के अंतर्गत करी रोड को अब लालबाग, सेंडहर्स्ट रोड को डोंगरी, कॉटन ग्रीन को काला चौकी, डॉकयार्ड रोड को मझगांव, किंग्स सर्किल को तीर्थंकर पार्श्वनाथ स्टेशन, मरीन लाइंस को मुंबा देवी, चर्नी रोड को गिरगांव और मुंबई सेंट्रल को नाना जगन्नाथ शंकर सेठ स्टेशन के नाम से जाना पहचाना एवं पुकारा जाएगा।