मायावती की जनसभा से पहले बसपा को झटका- पूर्व मंत्री हाथी से उतरे
इसलिए मैं बसपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ पार्टी के अन्य पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।
सुल्तानपुर। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती की जिले में होने वाली चुनावी जनसभा से पहले बहुजन समाज पार्टी को जोर का झटका धीरे से लगा है। बसपा सरकार में मंत्री एवं एमएलसी रहे पूर्व चिकित्सा अधिकारी ने हाथी से उतरते हुए बसपा से इस्तीफा दे दिया है।
शुक्रवार को लोकसभा चुनाव-2024 के अंतर्गत जिले में होने वाली बसपा सुप्रीमो मायावती की चुनावी जनसभा से पहले सुल्तानपुर में बहुजन समाज पार्टी को बड़ा झटका देते हुए बसपा सरकार में मंत्री एवं एमएलसी रहे ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बहुजन समाज पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स के माध्यम से दिए अपने इस्तीफे में पूर्व मंत्री डॉक्टर ओमप्रकाश त्रिपाठी ने कहा है कि मैंने वर्ष 2001 में चिकित्सा अधिकारी की नौकरी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्ण समर्पण के साथ पार्टी मुखिया के निर्देशों के अनुसार बसपा के विचारों को जन-जन तक पहुंचाया।
इस दौरान बसपा सुप्रीमो ने भी मुझे आगे बढ़ने का बहुत मौका दिया। परंतु पिछले चार-पांच वर्षों से ऐसा लग रहा है जैसे पार्टी को मुझ जैसे कार्यकर्ता की कोई आवश्यकता नहीं है। इसलिए मैं बसपा की प्राथमिक सदस्यता के साथ पार्टी के अन्य पदों से इस्तीफा दे रहा हूं।