सावधान: जा रहे हैं बाजार-तो चुकाने होंगे घंटे भर के दाम

तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतते हुए इसे दोबारा से अपने पांव पसारने का मौका दे रहे हैं।;

Update: 2021-03-30 07:07 GMT
सावधान: जा रहे हैं बाजार-तो चुकाने होंगे घंटे भर के दाम
  • whatsapp icon

नई दिल्ली। तमाम जागरूकता अभियानों के बावजूद भी लोग कोरोना संक्रमण के प्रति लापरवाही बरतते हुए इसे दोबारा से अपने पांव पसारने का मौका दे रहे हैं। बाजारों में उमडने वाली भीड का यह आलम है कि कहीं भी पांव रखने को जगह नहीं है।

देश में कोरोना महामारी की शुरुआत से ही सबसे ज्यादा महाराष्ट्र राज्य प्रभावित रहा है। देश में इस समय जब कोरोना की दूसरी लहर ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं तो महाराष्ट्र में भी रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। तमाम चेतावनियों के बावजूद भी भीड पर इसका असर कहीं से भी पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। ऐसे हालातों के बीच राज्य के नासिक में एक नया नियम शुरू किया गया है। यहां पर रहने वालों को हर बार बाजार जाने पर प्रति व्यक्ति 5 रूपये केवल घंटे भर के चुकाने पड़ेंगे। मिल रही खबरों के मुताबिक बाजार जाने वाले हर व्यक्ति को 5 रूपये का भुगतान किए जाने के बाद एक टिकट दिया जाएगा जो अगले 1 घंटे तक मान्य रहेगा। अगर कोई व्यक्ति इस 1 घंटे के भीतर अपना काम करके वापस लौट जाता है तो उस पर अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा। यदि 1 घंटे से ज्यादा समय लगता है तो उसे 500 रूपये का जुर्माना भरना होगा।

लागू किए गए नियम के मुताबिक वसूले गये 5 रूपये नासिक नगर निगम इकट्ठा करेगी और इस पैसे का इस्तेमाल कोरोना वायरस सुरक्षा से सुरक्षा जैसे सैनिटाइजेशन प्रक्रिया पर खर्च किया जाएगा। निर्धारित किये गये इलाकों में इस नियम को सख्ती के साथ लागू करवाने में पुलिस बाजार वाले इलाकों में मदद करेगी। नया नियम शहर के मेन मार्केट, नासिक मार्केट कमेटी, पवन नगर मार्केट, अशोक नगर मार्केट और कला नगर मार्केट में लागू किया गया है। निर्धारित किये गये बाजारों में एंट्री करने के लिए केवल एक रास्ते की व्यवस्था की गई है। एंट्री करने के समय ही अंदर घुसने वाले व्यक्ति को 5 रूपये का टिकट लेना पड़ेगा। सब्जी विक्रेता व अन्य दुकानदारों के लिए भी पास जारी किया जाएगा। जो लोग बाजार के इलाके में रहते हैं उनका पहचान पत्र देखने के बाद ही अंदर एंट्री दी जाएगी।

Tags:    

Similar News