बैंक पदाधिकारी का कोरोना से निधन
जिले में व्यावसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष केशव अग्रवाल का कोरोना के कारण निधन हो गया।
मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में व्यावसायिक एवं औद्योगिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष केशव अग्रवाल का कोरोना के कारण निधन हो गया।
पारिवारिक सूत्रों के अनुसार 65 वर्षीय अग्रवाल पिछले लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। इसी बीच वे हाल ही में कोरोना संक्रमण का शिकार हो गए। उन्हें उपचार के लिये मुरैना के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था, जहां कल शाम उन्होंने दम तोड़ दिया। अग्रवाल का कल शाम ही कोविड प्रोटोकाल के अनुरूप अंतिम संस्कार किया गया।
वार्ता