कांग्रेस से बाहर निकाला गया बाबा सिद्दीकी का बेटा जीशान अब हुआ...

एनसीपी अजीत के मुखिया अजीत पवार की मौजूदगी में उसने पार्टी की सदस्य का ग्रहण की है।

Update: 2024-10-25 05:15 GMT

मुंबई। कांग्रेस से निकालकर बाहर किए गए पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है एनडीए के साथ महाराष्ट्र की सरकार में शामिल डिप्टी चीफ मिनिस्टर एवं एनसीपी अजीत के मुखिया अजीत पवार की मौजूदगी में उसने पार्टी की सदस्य का ग्रहण की है।

पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के बाद एनसीपी अजीत के नेता के बेटे जीशान सिद्दीकी ने भी अपने पिता की राह पर चलते हुए महाराज के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी अजीत के मुखिया अजीत पवार की मौजूदगी में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत का दामन थाम लिया है।

महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 20 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी अजीत का दामन थामने वाले जीशान सिद्दीकी को लेकर संभावनाएं लगाई जा रही है कि अब उसे और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के भतीजे के खिलाफ बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतर जा सकता है।

उल्लेखनीय है की इसी साल अगस्त महीने में हुए विधान परिषद के चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने की वजह से विधायक जी शाम को कांग्रेस द्वारा निलंबित कर दिया गया था।Full View

Tags:    

Similar News