आजम खान को फिर मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा- सपा ने उठाया था मुद्दा

मंत्री आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा हटने से बड़ा झटका लगा था, सरकार ने उन्हें दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है।;

Update: 2023-07-15 07:19 GMT

लखनऊ। वरिष्ठ सपा नेता एवं पूर्व काबीन मंत्री आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा हटने से बड़ा झटका लगा था लेकिन सरकार ने उन्हें दोबारा वाई श्रेणी की सुरक्षा दे दी है।


गौरतलब है कि रामपुर डीएम और एसएसपी ने लेटर जारी करते हुए वरिष्ठ सपा नेता की वाई श्रेणी की सुरक्षा को वापस ले लिया गया था। आजम खान की सुरक्षा वापस लेने के बाद सपा और कई अन्य पार्टी के प्रमुख नेताओं ने सवाल उठाये थे। इसी के चलते आजम खान को फिर दोबारा से वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल गई है। आजम खान की सुरक्षा को लेकर आगामी 18 जुलाई को राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा।Full View

बता दें कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत वीवीआईपी को कुल 11 जवा मिलते हैं। सुरक्षा घेरे में दो कमांडो और दो पीएसओ भी होते हैं।

Tags:    

Similar News