राजभर के बेटे को मंत्री की वार्निंग- कॉलर पकड़ा तो निकाल लेंगे कलेजा
लेकिन आज की पुलिस का अगर कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे।;
बलिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे की ओर से पुलिस को दी गई चेतावनी के पलटवार में प्रदेश सरकार के मंत्री ने कहा है कि अब कोई यूपी पुलिस की आंख नहीं निकाल सकता है, कोई पुलिस का कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने मीडिया कर्मियों द्वारा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर की ओर से पुलिस को लेकर दिए गए बयान के संबंध में जब पूछा तो अपनी प्रतिक्रिया में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह दिए तीखे जवाब में कहा कि अब कोई उत्तर प्रदेश पुलिस की आंखें बाहर नहीं निकल सकता है।
उन्होंने कहा है कि यह वह पुलिस नहीं है, अब योगी जी की पुलिस है। समाजवादी पार्टी की सरकार में डीजीपी दफ्तर पर अपराधी जेल से आकर मिलते थे और पुलिस वालों को लखनऊ में घसीटा जाता था। लेकिन आज की पुलिस का अगर कोई कॉलर पकड़ेगा तो उसका कलेजा निकाल देंगे।
उन्होंने कहा है कि आज पूरे देश में उत्तर प्रदेश पुलिस की मिसाल दी जाती है और कहा जाता है कि पहले जो अपराधी जिलों की कमान संभालते थे आज वह अपराधी या तो प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं या इस दुनिया को ही छोड़ कर चले गए हैं।
उल्लेखनीय है कि बलिया के बांसडीह विधानसभा प्रभारी उमापति राजभर की 5 मार्च को पुलिस द्वारा की गई कथित पिटाई को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री एवं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने हुंकार भरते हुए कहा था कि पीला गमछा लेकर चलने वालों से जिन लोगों को तकलीफ हो रही है और जिनकी आंखें काम नहीं कर पा रही है तो उनकी आंखें भी अब निकलने का काम सुभासपा कार्यकर्ता करेंगे।