पीएम की डिग्री पूछना गंदी गंदी बात- महंगाई बेरोजगारी पर पूछे सवाल

उन्होंने कहा है कि यदि सवाल पूछने ही है तो देश में व्याप्त महंगाई और बेरोजगार आदि के मुद्दों को लेकर पीएम से पूछे।

Update: 2023-04-04 06:32 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच विपक्ष के लोगों की राय भी अब जुदा होती दिखाई दे रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने प्रधानमंत्री की डिग्री को पूछने को गंदी बात बताया है। उन्होंने कहा है कि यदि सवाल पूछने ही है तो देश में व्याप्त महंगाई और बेरोजगार आदि के मुद्दों को लेकर पीएम से पूछे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे एवं एनसीपी नेता अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री को पूछने को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि लोगों को नेताओं की तरफ से किए गए कामों पर अपना ध्यान केंद्रित रखना चाहिए खास बात यह है की महा विकास आघाडी में शामिल पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने भी प्रधानमंत्री की डिग्री को लेकर अभी पिछले दिनों ही सवाल उठाए थे।

एनसीपी नेता अजित पवार ने कहा है कि वर्ष 2014 में हुए चुनाव में क्या मतदाताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के आधार पर अपना वोट दिया था? यह उनका व्यक्तित्व था, जिसने उन्हें चुनाव जिताने में मदद की है। उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री 9 सालों से देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, उनकी डिग्री के बारे में पूछना उचित नहीं है,। हमें उनसे महंगाई और बेरोजगारी जैसे ज्वलंत मुद्दों पर सवाल पूछने चाहिए।

Tags:    

Similar News