ज्ञानवापी में रुका एएसआई सर्वे का काम- परिसर किया गया खाली
ज्ञानवापी परिसर की जांच कर रही एएसआई की टीम ने फिलहाल सर्वे के काम को रोक दिया है।
वाराणसी। ज्ञानवापी परिसर की जांच कर रही एएसआई की टीम ने फिलहाल सर्वे के काम को रोक दिया है। 5 घंटे बाद 12:00 बजे रोके गए काम को अब दोपहर बाद फिर से शुरू किया जाएगा। फिलहाल परिसर खाली कर दिया गया है। शुक्रवार को होने वाली जुम्मे की नमाज के लिए ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही एएसआई की टीम ने फिलहाल अपनी जांच पड़ताल के काम को रोक दिया है।
सवेरे से एएसआई की टीम द्वारा आरंभ किया गया सर्वे का काम 5 घंटे बाद दोपहर 12:00 रोक दिया गया। जुमे की नमाज के लिए रोका गया सर्वे अब नमाज संपन्न होने के बाद दोबारा से शुरू किया जाएगा। ज्ञानवापी में नमाज के लिए समूचे परिसर को खाली कर दिया गया है। एएसआई टीम और मौके पर मौजूद हिंदू पक्ष होने वाली नमाज के लिए परिसर से बाहर आ गए हैं।