चोरों का गजब का साहस- योगी सरकार के समर्थक MLA का मकान खंगाला

विधानसभा सीट के विधायक विजय वर्मा के सरकारी आवास को खंगालते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।;

Update: 2024-09-02 12:31 GMT

लखनऊ। पूरे कॉन्फिडेंस के साथ घर के भीतर घुसे चोरों ने हैरान एवं परेशान करने वाली घटना को अंजाम देते हुए योगी सरकार को समर्थन दे रहे दल के विधायक के मकान को खंगालते हुए वहां से निर्माण सामग्री को चोरी कर लिया और आराम से फरार हो गए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार को अपना समर्थन दे रही अपना दल एस के शोहरतगढ़ विधानसभा सीट के विधायक विजय वर्मा के सरकारी आवास को खंगालते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया है।

विधायक के सरकारी आवास में फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते विधायक और उनके परिवार अभी आवास में नहीं रह रहा है । 31 अगस्त को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में जिस समय विधायक शामिल होने के लिए गए थे तो उन्होंने मकान में चल रहे निर्माण की प्रगति प्राप्त करने के लिए अपने परिचित अनुराग को भेजा था।

परिचित को पहुंचने पर पता चला कि विधायक के सरकारी आवास में निर्माण के लिए लाई गई टोटियों समेत प्लंबिंग का काफी सामान चोरी हो चुका है। अनुराग मिश्रा ने तत्काल डायल 112 पर फोन करते हुए पुलिस को चोरी की वारदात की जानकारी दी। मौके पर पहुंची डाली बाग पुलिस चौकी के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। विधायक विनय वर्मा ने अब दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करने की बात कही है।

Tags:    

Similar News