2 दिन के लिए बंद रहेंगे सभी स्कूल-विद्यालयों का समय भी बदला

UP सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत 2 दिन को राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

Update: 2023-12-28 05:40 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से उठाए गए बड़े कदम के अंतर्गत बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को राज्य के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। दो दिन की छुट्टी के अलावा वातावरण में व्याप्त घने कोहरे एवं हाडकपाती ठंड की वजह से कक्षाओं के समय में भी बदलाव किया गया है।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से भयंकर ठंड एवं कोहरे की वजह से दो दिनों के लिए सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया गया है। प्रदेश सरकार की घोषणा के मुताबिक बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को सभी स्कूल दो दिन के लिए बंद रहेंगे। इसके अलावा घने कोहरे एवं भयंकर ठंड को देखते हुए सरकार की इस ओर से स्कूलों के खुलने एवं बंद होने के समय में भी परिवर्तन कर दिया गया है। गाजियाबाद में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों का टाइम बदलकर सवेरे 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक कर दिया गया है। उधर अलीगढ़ में जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों के अंतर्गत कक्षा 1 से 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल जिनमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी शामिल है, बृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को बंद रहेंगे। 

Full View


Tags:    

Similar News