हलचल का लाभ उठाने को अखिलेश का मानसून ऑफर- सौ लाओ सरकार बनाओ

योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए राजधानी दिल्ली तक बीजेपी हाई कमान के चक्कर लगा रहे हैं।;

Update: 2024-07-18 05:34 GMT
हलचल का लाभ उठाने को अखिलेश का मानसून ऑफर- सौ लाओ सरकार बनाओ
  • whatsapp icon

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी में उत्तर प्रदेश की सरकार और संगठन को लेकर चल रही भारी गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा नेताओं के लिए मानसून ऑफर जारी करते हुए सौ लाओ सरकार बनाओ के अंतर्गत यूपी में नई सरकार बनाने का मौका दिया है।

बृहस्पतिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट में उत्तर प्रदेश के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य का नाम लिए बगैर उन्हें एक प्रस्ताव दिया है।

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य को अपनी सरकार बनाने का मौका देते हुए मानसून ऑफर जारी कर कहा है कि सौ लाओ, सरकार बनाओ।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से किए गए इस ट्वीट को लेकर वैसे तो राजनीति के जानकारों द्वारा अपने अपने अनुमान लगाए जा रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से जिस तरह से उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर केशव प्रसाद मौर्य ट्विटर के माध्यम से योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलते हुए राजधानी दिल्ली तक बीजेपी हाई कमान के चक्कर लगा रहे हैं।

उसके चलते राजनीति के जानकार लोग सपा सुप्रीमो की ओर से दिए गए इस मानसून ऑफर को केशव प्रसाद मौर्य के लिए सरकार बनाने का मौका देने का अवसर बता रहे हैं।

Tags:    

Similar News