राजनेता के साथ ज्योतिषी बने अखिलेश की भविष्यवाणी- योगी का हटना तय

भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी कुर्सी चली जाएगी।

Update: 2024-11-12 06:04 GMT

मुरादाबाद। राजनेता होने के साथ-साथ भविष्यवक्ता बने सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया है कि महाराष्ट्र में हो रहे विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की हार के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की भी कुर्सी चली जाएगी।

दरअसल समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव मुरादाबाद जनपद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में जिस समय सभा करने के लिए पहुंचे थे तो इस दौरान अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग डिवाइड एंड रूल वाली सोच के व्यक्ति है।

उन्होंने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनता से किए गए वादों को पूरा करने में विफल रही है, जिसके चलते आज कानून व्यवस्था की हालत खराब है।

उन्होंने कहा है कि युवाओं को रोजगार देने में विफल रही सरकार अब पीडीए गठबंधन के सामने घबराई हुई है, इसलिए जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा की ओर से नकारात्मक राजनीति की जा रही है।

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर कहा है कि सरकार के मुखिया में जो आजकल गुस्सा दिखाई दे रहा है वह अपनी सरकार बचाने के लिए है। क्योंकि दिल्ली हाई कमान ने निर्धारित कर लिया है कि महाराष्ट्र चुनाव के बाद उनकी कुर्सी नहीं बचेगी। उधर महाराष्ट्र में भाजपा हारेगी और इधर उत्तर प्रदेश में कुर्सी छिन जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News