पाकिस्तान पर फिर से एयर स्ट्राइक- मिसाइल एवं ड्रोन से हमला- दो बच्चों.
उधर पाकिस्तान की तरफ से ईरान के इस हमले के बाद मंगलवार की देर रात पहले रिएक्शन सामने आया है।;
इस्लामाबाद। पाकिस्तान पर एक बार फिर से एयर स्ट्राइक की गई है। भारत के बाद पाकिस्तान के ऊपर एयर स्ट्राइक करने वाले ईरान ने बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन के ठिकानों पर मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किया है, जिसमें दो बच्चों के मारे जाने की जानकारी मिल रही है।
ईरान की ओर से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में सुन्नी आतंकी संगठन जैश-अल- अदल के ठिकानों पर मिसाइल एवं ड्रोन से हमला किया गया है। ईरान की सरकारी एजेंसी ईरना की ओर से इस बात की जानकारी देने के कुछ देर बाद ही न्यूज़ एजेंसी ने अपने पोर्टल से इस खबर को हटा दिया है।
उधर पाकिस्तान की तरफ से ईरान के इस हमले के बाद मंगलवार की देर रात पहले रिएक्शन सामने आया है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि ईरान द्वारा हमारे एयरोस्पेस का उल्लंघन किया गया है।
एयर स्ट्राइक के दौरान दो बच्चे मारे गए हैं जबकि घायल हुई तीन लड़कियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पाकिस्तान ने गीदड़ भभकी देते हुए कहा है कि ईरान को इसके गंभीर नतीजे भुगतने होंगे।
पाकिस्तान की ओर से कहा गया है कि ईरान का यह कदम इसलिए परेशान करने वाला है, क्योंकि दोनों देशों के बीच बातचीत के कई चैनल मौजूद है। पाकिस्तान ने कहा है कि हमने तेहरान में ईरानी सरकार से संपर्क करते हुए उन्हें अपने नजरिया से अवगत करा दिया है।