यूपी के बाद अब इन राज्यों में भी खिला कमल- इन्होंने दर्ज की जीत

हालांकि मोकामा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत का परचम लहराते हुए पार्टी के खाते में एक सीट का इजाफा हुआ है।

Update: 2022-11-06 08:15 GMT

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की गोला गोकर्णनाथ सीट समेत 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर कराए गए उपचुनाव के नतीजे भाजपा के पक्ष में जाते दिखाई दे रहे हैं। गोला गोकर्णनाथ सीट पर जीत हासिल करने के बाद बीजेपी के उम्मीदवारों ने हरियाणा और बिहार में भी जीत का परचम लहराते हुए कमल खिलाया है।

रविवार को हरियाणा में आदमपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना के नतीजों में भारतीय जनता पार्टी को जीत प्राप्त हुई है। आदमपुर विधानसभा सीट पर छह दशक से ज्यादा समय से चले आ रहे बिश्नोई परिवार के कब्जे को कायम रखते हुए भाजपा के उम्मीदवार भव्य बिश्नोई ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी जयप्रकाश को शिकस्त दी है। बीजेपी उम्मीदवार ने कांग्रेस उम्मीदवार को भारी मतों से हराकर जीत हासिल की है।

उधर बिहार के गोपालगंज सीट पर हुई कांटे की टक्कर में भारतीय जनता पार्टी की कुसुम देवी जीत हासिल करते हुए भगवा फहराने में कामयाब हो गई है। नजदीकी मुकाबले में दो हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल करते हुए भाजपा की कुसुम देवी ने राष्ट्रीय जनता दल को मात दी है। हालांकि मोकामा विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल ने जीत का परचम लहराते हुए पार्टी के खाते में एक सीट का इजाफा हुआ है।

Tags:    

Similar News