T20 विश्वकप में मिली हार के बाद शहबाज को याद आए नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लगातार भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है?
नई दिल्ली। केंद्र में लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को बधाई देने के मामले को लेकर 5 दिनों तक पूरी तरह से चुप्पी साधे रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ को t20 विश्व कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली हार के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की याद आ गई है। जिसके चलते उन्होंने लगातार तीसरी बार भारत की सत्ता की बागडोर संभालने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है।
सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर डाली गई पोस्ट में कहा है कि नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री शपथ लेने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के 5 दिन बाद सत्ता में जोरदार वापसी करने वाले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिस तरह सत्ता में वापसी की बधाई दी है उसे लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं ।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलोच ने कहा था कि पाकिस्तान भारत समेत अपने सभी पड़ोसियों के साथ सौहार्दपूर्ण एवं सहयोगात्मक संबंध चाहता है और हम बातचीत के जरिए विवादों को सुलझाना चाहते हैं। उनसे जब पूछा गया था कि क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लगातार भारत के तीसरी बार प्रधानमंत्री बने नरेंद्र मोदी को बधाई दी है?
तो इस पर उन्होंने तपाक से कहा था कि भारत के लोगों को इस बात का अधिकार है कि वह किसे अपना नेता चुनते हैं। हमें उनकी चुनावी प्रक्रिया पर कोई बात नहीं करनी है। अभी नई सरकार ने आधिकारिक तौर पर शपथ ग्रहण की है इसलिए भारतीय प्रधानमंत्री को बधाई देने के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी। सोमवार को उधर जैसे ही t20 विश्व कप में भारत के हाथों पाकिस्तान को कारी शिकस्त मिली, वैसे ही पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले ही दिन भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता में वापसी की बधाई दे डाली है।