प्रशासन ने लिया एक्शन- आबकारी के दो कर्मचारियों को सस्पेंड कर तीन को नोटिस

आबकारी विभाग के 5 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है

Update: 2022-04-16 08:41 GMT

हरदा। मध्यप्रदेश के जनपद हरदा के गांव सोनपुरा में विगत दिवस अवैध शराब पकडने गए आबकारी विभाग के अमले की गाड़ी से कुचलाकर एक बालक की मौत हो जाने के मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग के 5 कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, जबकि तीन कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन तहसील खिरकिया के सोनपुरा गांव में आबकारी विभाग का दल अवैध शराब पकडने गया था। इसी दौरान आबकारी विभाग के वाहन की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने उग्र प्रदर्शन किया, जिसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से चर्चा कर पूरी तरह से स्थिति को शान्त कराया। आबकारी विभाग के वाहन की चपेट में आने से बालक की मौत होने पर जिले के छीपावड थाने में वाहन चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया है। क्षेत्र में स्थिति अभी पूरी तरह से शान्त है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा आबकारी विभाग के किसी कर्मचारी को बंधक नहीं बनाया है।

Tags:    

Similar News