एक महिला ने अपनी दो बालिकाओं को कुंए में फेंक कर लगाई फांसी

एक महिला ने अपनी दो बालिकाओं को कुएं में फेंककर कुएं में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।;

Update: 2021-08-30 05:07 GMT

छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के पारवा गांव में एक महिला ने अपनी दो बालिकाओं को कुएं में फेंककर कुएं में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

थाना प्रभारी प्रदीप सर्राफ आज बताया कि जिले के पारवा गांव की निवासी रानी यादव (25) ने कल दोपहर अपनी 10 वर्षीय बेटी द्रोपदी और चार वर्षीय सोना को गांव के पास ही स्थित एक कुंए में फेंक दिया और खुद ने कुंए की पाट से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। बालिका सोना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे तथा उसकी बहन द्रोपदी के शव को कुंए से बाहर निकाला। घटना के समय उसका पति कन्हैया यादव अपने पालतू पशुओं को चराने के घर से बाहर गया था।

इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है।




वाार्ता

Tags:    

Similar News