गावों में जल्द मिलेगी नई सरकार

विभाग ने सीएम के हुक्म पर पंचायती चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

Update: 2020-12-15 13:56 GMT

लखनऊ। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंचायती राज विभाग को 31 मार्च तक पंचायती चुनाव कराने का हुक्म दिया है। विभाग ने सीएम के हुक्म पर पंचायती चुनाव कराने की तैयारी शुरू कर दी है। 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक में पंचायती राज विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 31 मार्च तक पंचायत चुनाव कराया जाये। वर्तमान पंचायत अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2022 में विधानसभा चुनाव होने वाले है और विधानसभा चुनाव में किसी भी तरह की देरी न हो। इसलिए जल्द से जल्द पंचायती चुनाव कराने की तैयारी करें। पंचायती राज विभाग ने पंचायती चुनाव कराने के कार्य की गति तेज कर दी है।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले सप्ताह भी पंचायत राज विभाग के अधिकारियों को बैठक में निर्देश देते हुए कहा था कि 31 मार्च तक चुनाव सम्पन्न करा लिये जायें। बैठक में कोरोना संक्रमण महामारी, किसान आंदोलन एवं यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए पंचायती चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य सचिव के अलावा पंचायती राज के अपर मुख्य सचिव, नगर विकास के अपर मुख्य सचिव, गुह विभाग के अपर मुख्य सचिव और इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन आयुक्त भी शामिल रहे।

Tags:    

Similar News