पारिवारिक विवाद में एक व्यक्ति ने की पत्नी की हत्या
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के कानपुर गांव के निवासी बालकदास मवासी शराब पीने का आदी है।;
सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मझगवां थाना क्षेत्र के कानपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब पीने की बात को लेकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि जिले के कानपुर गांव के निवासी बालकदास मवासी शराब पीने का आदी है। शुक्रवार को शराब पीने से मना करने पर उसका अपनी पत्नी आशा (35) से विवाद हो गया। इसी दौरान उसने लाठियों से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी उसके पुत्र महेश मवासी ने पुलिस को दी।
इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
वार्ता