बना महिलाओं को कैद करने का कानून- घरों में नहीं लगेंगी खिड़कियां
यह कानून इसलिए बनाया गया है जिससे घर में रह रही महिलाएं बाहर की तरफ नहीं देख पाए।
नई दिल्ली। महिलाओं को घर के भीतर कैद रखने का कानून बनाते हुए घरों के भीतर खिड़कियां नहीं लगाने का फरमान जारी किया गया है। यह कानून इसलिए बनाया गया है जिससे घर में रह रही महिलाएं बाहर की तरफ नहीं देख पाए।
अफगानिस्तान की सत्ता संभालने वाली तालिबान सरकार के सर्वोच्च नेता की ओर से महिलाओं को घर की चारदीवारी के भीतर कैद रखने का फरमान जारी किया गया है।
सर्वोच्च नेता की ओर से जारी किए गए फरमान में कहा गया है कि देश में बनने वाले नए घरों में खिड़कियां नहीं लगाई जाए और जिन घरों में पहले खिड़कियां लगी है उन्हें बंद करने का काम शुरू किया जाए।
सर्वोच्च नेता की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि घर के भीतर खिड़कियों के माध्यम से महिलाओं की झलक मिलने से अश्लील हरकतें हो सकती है।
तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने इस बाबत सोशल मीडिया के प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किए बयान में कहा है कि नई इमारत में ऐसी खिड़कियां नहीं होनी चाहिए जिससे घर के आंगन, रसोई घर, पड़ोसी का कुआं या महिलाओं द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली जगह दिखाई देती हो।