लूट की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार

मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के पास बजंली-सेजावता बायपास पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों;

Update: 2022-01-02 08:14 GMT
लूट की योजना बना रहे 6 बदमाश गिरफ्तार
  • whatsapp icon

रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के पास बजंली-सेजावता बायपास पर राहगीरों को लूटने की योजना बना रहे आधा दर्जन हथियारबंद बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी ओ़ पी़ सिंह ने बताया कि शहर के पास बंजरी-सेजावता बायपास मार्ग पर कल रात गश्त के दौरान एक तालाब के पास कुछ युवक संदिग्ध अवस्था में दिखे। पुलिस ने युवकों रोका और उनकी तलाशी ली, जिसमें लट्ठ, तलवारें, छुरा और देशी कट्टा मिला है। इसी दौरान 3 युवक मौके से फरार हो गए, जबकि चिराग, मोहित, पीरु, लक्ष्मण, सोनू और दुर्गेश को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछतात में हिरासत में लिए गए बदमाशों ने बताया कि उनकी योजना मार्ग से आने जाने वाले लोगों को लूटने की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी बदमाशों के खिलाफ लूट और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।


वार्ता

Tags:    

Similar News