पांच वर्षों में हवाई दुर्घटनाओं में 42 सैनिक शहीद
सरकार ने आज राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच वर्षों में हवाई दुर्घटनाओं में तीनों सेनाओं के 42 सैनिक शहीद हुए
नई दिल्ली। सरकार ने आज राज्यसभा को बताया कि पिछले पांच वर्षों में हवाई दुर्घटनाओं में तीनों सेनाओं के 42 सैनिक शहीद हुए।
रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने सोमवार कोे राज्यसभा में बताया कि 29 दुर्घटनाओं में वायुसेना के 34 सैनिक शहीद हुए, 12 घटनाओं में सेना के 7 और चार दुर्घटनाओं में नौसेना का एक सैनिक शहीद हुआ। राज्यसभा के सांसद जोश के मणि ने सवाल पूछकर जानना चाहा था कि हवाई दुर्घटनाओं में पिछले पांच वर्षों में कितने सशस्त्र सैनिक शहीद हुए हैं। अजय भट्ट ने बताया कि सशस्त्र सेनाओं में हर दुर्घटना की बोर्ड ऑफ इंक्वायरी या कोर्ट आफ इंक्वायरी से करायी जाती है। जांच के आधार पर जारी सिफारिशों को पूरी तरह स्वीकार उन्हें लागू किया जाता है।