404 किमी हाईवे को मिली मंजूरी- मालिकों केा मिलेगी जमीन की दोगुना कीमत

परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने का काम इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर तक पूरा किया जाना है

Update: 2021-10-06 05:49 GMT

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार ने 404 लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। इसके निर्माण के लिये शासकीय भूमि व निजी भूमि की चेंज करने की अनुमति भी मिल गई है। बताया जा रहा है इस निर्माण में जिससे जमीन ली जायेगी, उसे दोगुना कीमत अदा की जायेगी।

मध्य प्रदेश सरकार ने 404 किलोमीटर लंबे हाईवे को मंजूरी दी है। यह हाईवे राजस्थान, मध्यप्रदेश और यूपी से जोड़ेगा। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हाईवे एनएचएआई द्वारा तैयार किया जायेगा। कलोमीटर लंबे अटल प्रगति पथ के निर्माण के लिए निजी भूमि की शासकीय भूमि से अदला-बदली की मंजूरी भी मिल गई है। बताया जा रहा है कि अधिग्रहीत संपत्तियों का दोगुना मूल्य उसके मालिकों को दिया जाएगा।

भारत सरकार द्वारा अटल प्रगति पथ को भारतमाला परियोजना में शामिल किया गया है। परियोजना के अंतर्गत फोर लेन सड़क निर्माण के लिए प्रदेश की तरफ से मुफ्त जमीन मुहैया कराई जानी है। परियोजना के लिए भूमि हस्तांतरित करने का काम इस वर्ष के अंतिम माह दिसंबर तक पूरा किया जाना है।



Tags:    

Similar News