ऑक्सीजन की कमी से 3 मरीजों की मौत- नए मरीजों की भर्ती बंद
जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से नए मरीजों की भर्ती फिलहाल रोक दी गई है।
अयोध्या। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच ऑक्सीजन की कमी हो जाने से जिला अस्पताल में 3 मरीजों की मौत हो गई है। जिला महिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से नए मरीजों की भर्ती फिलहाल रोक दी गई है।
तेजी के साथ देशभर में चल रही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चपेट में आकर लोगों के भारी संख्या में पीड़ित हो जाने से अयोध्या के राजकीय जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी उत्पन्न हो गई है। ऑक्सीजन के अभाव में 3 मरीजों ने बेड पर ही दम तोड़ दिया है। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस के शुक्ला के मुताबिक ऑक्सीजन की कमी होने की वजह से जिला महिला अस्पताल में नए मरीजों की भर्ती को फिलहाल रोक दिया गया है। उधर फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने आॅक्सीजन की कमी उत्पन्न होने को लेकर बताया कि उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट से बात की है। उन्होंने माना कि जिले में आॅक्सीजन की भारी कमी है। जिलाधिकारी ने कहा है कि आॅक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था कराने की कोशिश कर रहे हैं। जिला महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसके शुक्ला ने कहा है कि अस्पताल में ऑक्सीजन और ऑक्सीजन टैंक रेगुलेटरों की कमी के कारण नए मरीजों को भर्ती करने से इंकार कर गया दिया है। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन की कमी के कारण अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती 3 मरीजों की मौत हो गई है। ऐसी स्थिति में लोग अपने मरीजों को अस्पताल में अपने जोखिम पर ही भर्ती करें। उन्होंने कहा कि अस्पताल में बिस्तर तो पर्याप्त हैं। लेकिन आॅक्सीजन रेगुलेटर्स नहीं है।