गहलोत 21 मार्च को करेंगे राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का औपचारिक उद्घाटन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का 21 मार्च को औपचारिक उद्घाटन करेंगे।
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जोधपुर में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का 21 मार्च को औपचारिक उद्घाटन करेंगे। गहलोत जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में 20 मार्च से शुरु होने वाले एक्सपो का मुख्य अतिथि के रुप में औपचारिक उद्घाटन सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे करेंगे। राजस्थान लघु उद्योग निगम (राजसिको) एवं राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने आज यहां मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री शकुंतला रावत विशिष्ट अतिथि होगी।
उन्होंने बताया कि उद्घाटन समारोह के दौरान एक्सपोर्ट अवार्ड समारोह भी आयोजित किया जायेगा जिसमें एक्सपोर्ट अवार्ड कमिटी द्वारा चयनित निर्यातकों को पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके रावत ने कि गहलोत की दूरगामी दृष्टि के अनुरूप राजस्थान सरकार द्वारा राज्य के हैण्डीक्राफ्ट एक्सपोर्ट को वैश्विक स्तर पर अपना प्रभुत्व प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो की संकल्पना की गई है। इस सेक्टर की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री ने अपने वार्षिक बजट में राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के आयोजन की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि जोधपुर में आयोजित होने वाला यह एक्सपो इसी बजट घोषणा का मूर्त रूप है।
उन्होंने कहा कि राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो प्रदेश में निर्यात के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। इस अंतरराष्ट्रीय एक्सपो में हस्तशिल्प से लेकर वुडन एवं आयरन फर्नीचर, टैक्सटाईल्स, एग्रो एवं फुड प्रोडटक्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। जोधपुर को देश की हैण्डीक्राफ्ट केपिटल कहा जाता है। देश भर से वुडन, आयरन से संबंधित हैण्डीक्राफ्ट आइटम जोधपुर से निर्यात किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त हाल में केन्द्र सरकार ने जोधपुर में पूर्व में संचालित इनलैण्ड कंटेनर डिपो की क्षमता विस्तार के लिए 95 करोड़ रूपये की विशेष सहायता स्वीकृत की है।