जियो प्लेटफार्म पर दुकानदारों के लिए स्पोर्ट्सवियर की थोक खरीद की सुविधा

देश में छोटे-बड़े स्पोर्ट्स स्टोर और फैशन रिटेल आउटलेट के लिए खरीद की सुविधा बढ़ाने के लिए

Update: 2022-11-01 15:55 GMT

नयी दिल्ली। देश में छोटे-बड़े स्पोर्ट्स स्टोर और फैशन रिटेल आउटलेट के लिए खरीद की सुविधा बढ़ाने के लिए रिलायंस रिटेल के नए बिजनस-टू-बिजनस न्यू-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, जियो बिजनस ने एथलेटिक ब्रांड- 'एक्सलेरेट' पेश किया है।

रिलायंस रिटेल की मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार छोटे बड़े स्टोर और खुदरा कारोबारी जियो बिजनस पर पंजीकृत हो कर एक्सलेरेट उत्पादों का ऑर्डर दे सकते हैं। प्लेटफार्म ने हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को ब्रांड का एंबेसडर बनाया गया है।

रिलायंस रिटेल के प्रेसिडेंट और सीईओ - फैशन और लाइफस्टाइल अखिलेश प्रसाद ने कहा, "एक्सलेरेट के बेहतर और किफायती उत्पादों में भारतीय ग्राहकों को खुश करने की ताकत है। ब्रांड के एंबेसडर हार्दिक पांड्या होंगे। यह ब्रांड स्पोर्ट्स शूज, सैंडल और अपैरल की कैटेगरी में युवाओं की जरूरतों का ध्यान रखेगा।"

हार्दिक पांड्या ने कहा, "मुझे एक्सलेरेट के साथ जुड़कर प्रसन्नता हो रही है। मुझे लगता है कि उनके पास उत्पादों की एक बेहद स्टाइलिश और आरामदायक रेंज है।"

जियो बिजनस रिलायंस रिटेल की न्यू-कॉमर्स शाखा है। जो देश भर के खुदरा विक्रेताओं और व्यापारियों के साथ साझेदारी में काम करती है। कंपनी खुदरा कारोबारियों को 5000 से अधिक फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांडों की व्यापक रेंज उपलब्ध कराती है।

वार्ता

Tags:    

Similar News