चुनाव खत्म तो रेवड़ियां भी समाप्त-रेट बढ़ने आरंभ-सीएनजी से शुरुआत
विधानसभा चुनाव के मतदान के सभी चरण समाप्त होने के बाद मतदाताओं के लिए बचाकर रखी गई चुनावी रेवडियां भी समाप्त हो गई है।
नई दिल्ली। देश के 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में विधानसभा चुनाव के मतदान के सभी चरण समाप्त होने के बाद मतदाताओं के लिए बचाकर रखी गई चुनावी रेवडियां भी समाप्त हो गई है। जिसके चलते पेट्रोलियम पदार्थों के साथ अन्य सरकारी नियंत्रण की चीजों में बढ़ोतरी का दौर आरंभ हो गया है। जिसकी शुरुआत सीएनजी से हो गई है। सीएनजी की कीमतों में 50 पैसे प्रति किलो से लेकर एक रुपए प्रति किलो का इजाफा किया गया है। नई कीमत आज सवेरे से लागू हो गई है।
देशभर में पिछले लगभग 2 महीने से 5 राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा एवं मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव से पहले तक पिछले दिनों डीजल एवं पेट्रोल आदि पेट्रोलियम पदार्थों के साथ अन्य चीजों के दामों में चल रहा बढ़ोतरी का दौर थम सा गया था। लेकिन 7 मार्च को जैसे ही देश के सभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के सभी चरण संपन्न हुए वैसे ही चुनावी रेवडियां समाप्त घोषित करते हुए सरकारी नियंत्रण की चीजों में बढ़ोतरी का दौर शुरू कर दिया गया, जिसका शुभारंभ सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी करके किया गया है। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव का मतदान खत्म होते ही जनता को महंगाई का पहला झटका देते हुए दिल्ली एनसीआर समेत देश के कुछ अन्य शहरों में सीएनजी की कीमतें बढ़ गई है। राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमत 50 पैसे प्रति किलो एवं एनसीआर नोएडा में सीएनजी की कीमत एक रुपए प्रति किलो बढ़ा दी गई है। सरकार की ओर से लागू की गई यह नई कीमतें आज यानी 8 मार्च से प्रभावी हो गई हैं, जिसके चलते लोगों को आज मंगलवार से बढ़े हुए दाम चुकाकर सीएनजी की खरीदारी करनी पड़ रही है।