तिरंगा यात्रा निकालना पड़ा भारी-बीजेपी नेता समेत छह पर मुकदमा दर्ज
देश भर में आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालना भाजपा नेताओं को अब भारी पड़ गया है।
नई दिल्ली। देश की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष में देश भर में आयोजित किए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालना भाजपा नेताओं को अब भारी पड़ गया है। दिल्ली में सुरक्षा तैनाती अभ्यास के दौरान तिरंगा यात्रा निकालने वाले बीजेपी नेता समेत छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
रविवार को पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने बताया है कि राजधानी में भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कुलदीप सिंह चहल समेत अनेक लोगों द्वारा बिना किसी अनुमति के तिरंगा यात्रा प्रतिबंधित क्षेत्र में निकाली गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर वीआईपी आवागमन के दौरान की जाने वाली सुरक्षा बलों की तैनाती के संबंध में चल रहे अभ्यास के दौरान बीजेपी नेता की अगुवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा से व्यवधान पडा है।
अधिकारियों ने बताया कि इस संबंध में तुगलक रोड पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 186 और 188 भाजपा नेता समेत छह अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कुलदीप सिंह चहल ने कहा है कि तिरंगा यात्रा निकालने के संबंध में दर्ज किए गए किसी भी मामले के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।