एग्जाम में चीटिंग करवाने वालों का हुआ खुलासा, कई गिरफ्तार
यह एक ऐसी दुनिया है जहां एक क्लिक पर लाइव मर्डर भी हो सकते हैं
नई दिल्ली। डार्क वेब एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां धोखाधड़ी व फर्जी विज्ञापन मिलेंगे. इस वेब दुनिया में हर वो जुर्म होता है,जिससे सब की रूह तक काप जाए। यह एक ऐसी दुनिया है जहां एक क्लिक पर लाइव मर्डर भी हो सकते हैं, वही इस दुनिया में ड्रग्स और हथियार तक मिलना मुमकिन है। डार्क वेब का सर्वर विदेश में है, जिस पर लगाम लगाना संभव नहीं है और इसी का फायदा उठाते हुए डार्क वेब पर ऑनलाइन एग्जाम में धोखाधड़ी से सिस्टम हैक कर चीटिंग कराने वाले गिरोह भी शामिल हो गए है।
पुलिस ने ऐसे ही गिरोह के 3 सदस्य को गिरफ्तार किया जो ऑनलाइन एग्जाम को 100 फ़ीसदी पास करवाने का दावा ठोकते हैं. यह गिरोह कैंडिडेट से पैसा लेकर एग्जाम चीटिंग से कराते थे। इस गिरोह ने भी डार्क वेब का फायदा उठाते हुए ऑनलाइन एग्जाम पास कराने का विज्ञापन डार्क वेब पर डाला हुआ था.यह गिरोह टेक्नो फ्रेंडली एक्सपोर्ट की मदद से एग्जाम पास कराया करते थे।
पुलिस को रिलायबल सोर्सेस से इन गिरोह की मौजूदगी का पता चला जिसके बाद पुलिस ने गुजरात से कोचिंग इंस्टिट्यूट चलाने वाले दीप शाह और उनके बेटे राजेश शाह को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है ,वहीं दिल्ली के रहने वाले मोहम्मद अखलाख आलम को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और अखलाख ही बच्चो की जगह ऑनलाइन एग्जाम देता था।
यह गिरोह कैंडिडेट के सिस्टम में एक ऐसा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते थे, जिसकी मदद से सिस्टम है कर लेते थे और दूर बैठे एक्सपोर्ट से उनका एग्जाम दिलवाया करते थे। यह गिरोह इतना शातिर था कि कैंडिडेट से संपर्क करने के लिए इंटरनेट कॉलिंग का इस्तेमाल करते थे।