बंद चल रही कई गाड़ियों के बीच कांवड़ियों के लिए आई यह अच्छी खबर
MEMU रेलगाड़ी के अलावा 16 अन्य रेलगाड़ियों का ठहराव हरिद्वार के रायवाला और मोतीचूर स्टेशन पर कराने का निर्णय लिया गया है।
नई दिल्ली। आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को मद्देनजर रखते हुए अब उत्तर रेलवे की ओर से 2 रेलगाड़ियों का विस्तार हरिद्वार तक किए जाने का ऐलान किया गया है। वायामेरठ होकर जाने वाली एमईएमयू रेलगाड़ी के अलावा 16 अन्य रेलगाड़ियों का ठहराव हरिद्वार के रायवाला और मोतीचूर स्टेशन पर कराने का निर्णय लिया गया है। कांवड़ यात्रा के दौरान दिल्ली से चलकर सहारनपुर तक जाने वाली एमईएमयू को अब हरिद्वार तक चलाया जाएगा।
दिल्ली सहारनपुर रेलमार्ग पर कोविड-19 के समय से बंद चल रही कई रेलगाड़ियों के बीच उत्तर रेलवे की ओर से रेल यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर दी गई है। आगामी 14 जुलाई से आरंभ होने जा रही श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को मद्देनजर रखते हुए उत्तर रेलवे की ओर से दो ट्रेनों का विस्तार हरिद्वार तक किए जाने का ऐलान किया गया है। दिल्ली से सहारनपुर तक जाने वाली एमईएमयू रेल गाड़ी को अब हरिद्वार तक चलाया जाएगा।
14 जुलाई से लेकर 26 जुलाई तक ट्रेन संख्या 04403 अब दिल्ली से चलकर सहारनपुर पहुंचेगी और वहां के रात्रि 9 बजकर 30 मिनट पर चलकर हरिद्वार में रात्रि 11 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी। 15 से 27 जुलाई तक यह रेलगाड़ी रात्रि में 2.00 बजे हरिद्वार से चलकर तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर सहारनपुर पहुंचेगी। जहां से यह रेलगाड़ी सवेरे 4 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के लिए मेरठ होते हुए जाएगी। इस रेलगाड़ी का ठहराव रुडकी और ज्वालापुर स्टेशन पर किया गया है।
मेरठ होते हुए सहारनपुर तक जाने वाली एमईएमयू रेलगाडी के अलावा शामली से दिल्ली जाने वाली एमईएमयू रेलगाड़ी को कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार तक चलाया जाएगा। 14 से 26 जुलाई तक वाया मेरठ होकर जाने वाली रेलगाड़ियां रायवाला और मोतीचूर स्टेशनों पर 2 मिनट के लिए रुकेगी। इन रेलगाड़ियों में उज्जैन देहरादून एक्सप्रेस, इंदौर देहरादून एक्सप्रेस, ओखा देहरादून एक्सप्रेस, कोचुवेली योग नगरी ऋषिकेश सुपर फास्ट रेल गाड़ियां शामिल है।