पुलिस के इन 16 अधिकारियों एवं जवानों को मिला राष्ट्रपति पदक
पुलिस के 16 अधिकारियों एवं जवानों को उनकी विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है
नई दिल्ली। एडीजी सुशील मानसिंह खोपड़े एवं एडीजी सुनील कुमार समेत बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों एवं जवानों को विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है। मुजफ्फरपुर के झपहा स्थित सीआरपीएफ के रेंज डीआईजी विमल कुमार बिष्ट को भी राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है।
बिहार पुलिस के 16 अधिकारियों एवं जवानों को उनकी विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक दिया गया है। एडीजी सुशील मानसिंह खोपडे और एडीजी सुनील कुमार को विशिष्ट सेवा पदक देने के अलावा मुजफ्फरपुर के झपहा स्थित सीआरपीएफ के रेंज डीआईजी विमल कुमार बिष्ट को राष्ट्रपति पदक से नवाजा गया है। सीआरपीएफ के रेंज डीआईजी विमल कुमार बेस्ट ऐसे अधिकारी है जिन्हें काफी लंबे अरसे के बाद गृह मंत्रालय की ओर से राष्ट्रपति पदक प्रदान किया गया है। इनके अलावा मुजफ्फरपुर में एसएसपी एवं आईजी रहे वर्तमान समय में विशेष शाखा के अपर पुलिस महानिदेशक सुनील कुमार एवं मुजफ्फरपुर में डीआईजी रहे व वर्तमान में एडीजी ऑपरेशन सुशील मानसिंह खोपड़े को राष्ट्रपति पदक दिया गया है। इन दिनों आईपीएस अधिकारी को राष्ट्रपति पुलिस मेडल फॉर डिस्टिंगईश्ड सर्विस के लिए दिया गया है। सीआरपीएफ के सेक्टर डीआईजी रामकुमार ने रेंज डीआईजी को बधाई दी है। मालूम हो कि विमल कुमार बिष्ट मूलरूप से उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले है। देहरादून में स्थित डीएवी कॉलेज से भूगोल में मास्टर की डिग्री की है। 30 जुलाई 1989 को सीआरपीएफ में सहायक कमाण्डेन्ट के पद पर योगदान दिया। इसके बाद यूनाइटेड नेशन में भी दो बार शांति रक्षक की भूमिका में सेवा दी है। इसके अलावा भारत मे एन्टी नक्सल ऑपरेशन में दर्जनों बार महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इन्हीं बेहतर योगदान से लिये विमल कुमार विष्ट को राष्ट्रपति के विशिष्ठ सेवा पदक से नवाजा गया है।