मेट्रो स्टेशन की छत पर पर चढी युवती ने लगाई छलांग- हालत चिंताजनक

मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी एक मूक-बधिर युवती ने अपनी जान देने के इरादे से नीचे की तरफ छलांग लगा दी

Update: 2022-04-14 12:37 GMT

नई दिल्ली। मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी एक मूक-बधिर युवती ने अपनी जान देने के इरादे से नीचे की तरफ छलांग लगा दी। जमीन पर गिरने के बाद गंभीर रूप से घायल हुई युवती को पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कूदने से पहले मेट्रो स्टेशन के सुरक्षा कर्मचारियों एवं पुलिस ने उसे बरगलाकर उसे दबोचने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की बात नहीं मानी।

बृहस्पतिवार को राजधानी दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो की छत पर एक युवती किसी तरह से चढ़ गई। नीचे कूदने के इरादे से मेट्रो स्टेशन की छत पर चढ़ी युवती के ऊपर जब सुरक्षाकर्मियों एवं पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने उसे हिदायत देते हुए शांत कराने की कोशिश की। काफी देर तक युवती को नीचे नहीं कूदने को लेकर तरह-तरह की बातें बताते हुए मनाने का प्रयास किया गया। लेकिन युवती ने किसी की बात नहीं मानी और मेट्रो स्टेशन की छत से नीचे की तरफ छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

युवती के मेट्रो स्टेशन की छत से नीचे कूदने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें उसके नीचे कूदने से पहले सुरक्षाकर्मी उसे शांत करने के प्रयास करते भी दिख रहे हैं।

लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया है, जहां उसे आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने पुलिस को बताया कि वह बयान देने की हालत में नहीं है और उसकी हालत गंभीर है।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, कि लड़की बहरी और गूंगी है। उसके माता-पिता भी बहरे हैं। उन्हें सूचित किया गया है। उसे एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पैर और हाथ में फ्रैक्चर है। उसका उपचार चल रहा है।

Tags:    

Similar News